धनबाद : शनिवार की देर रात को गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh Idol Immersion) कर लौट रहे लोगों पर अचानक असामाजिक तत्वों में पत्थरबाजी (Stone Pelting) शुरू कर दी।
इसमें कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। मामला धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में रानी बाजार के पास का है।
कतरास के राजेंद्र नगर में श्री श्री गणेश पूजा समिति रानी बाजार कि लोगों द्वारा गणेश पूजा के बाद विसर्जन किया गया था। पत्थरबाजी की घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीजे को भी सीज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।