धनबाद : कुमारधुबी बाजार में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर खाक

News Desk
2 Min Read

निरसा (धनबाद): निरसा विधानसभा (Nirsa Assembly) के कुमारधुबी बाजार (Kumardhubi Market) में बीती रात लगभग 01:00 बजे भीषण आग लग गई।

आग की लपटें (Flames of Fire) इतनी तेज थी की देखते ही देखते दर्जनों दुकानों में फैल गयी। आग की लपटें दूर दूर तक दिख रही थी।

आस पास के लोग काफी संख्या में इकठ्ठा हो गए और सभी आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह (Horrifying) थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था।

धनबाद : कुमारधुबी बाजार में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर खाक- Dhanbad: Fierce fire in Kumardhubi market, dozens of shops gutted

कड़ी मशक्कात के बाद आग पर पाया गया काबू

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर चिरकुंडा, कुमारधुबी (Kumardhubi), मैथन एवं पंचेत पुलिस पहुँची। इसके बाद मैथन से अग्निशमन की चार गाड़ियां बुलाई गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

फायर ब्रिगेड की टीम (Fire Brigade Team) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से चार कपड़े की दुकानें, दो दशकर्मा भंडार (Daskarma Bhandar) की दुकानें, 6 सब्जी की दुकानें और सात फल की दुकानें आग से जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है।

धनबाद : कुमारधुबी बाजार में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर खाक- Dhanbad: Fierce fire in Kumardhubi market, dozens of shops gutted

जांच में जुटी पुलिस

आग किन कारणों से लगी हैं यह अब तक पता नहीं चल पाया हैं। गौरतलब है कि पूर्व में भी कुमारधुबी बाजार (Kumardhubi Market) में अगलगी की घटना हो चुकी है।

हर बार इस तरह की अगलगी होती है। यह किसकी शरारत है, इसकी जांच में पुलिस (Police) में जुट गई है। इस अगलगी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

TAGGED:
Share This Article