धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र में कुसुम विहार निवासी एक बुजुर्ग दंपती से तीन लाख के जेवर की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की यह वारदात गुरुवार शाम की है।
इस संबंध में विक्टिम देवनंदन प्रसाद ने अपनी पत्नी के दो कंगन, 2 अंगूठी, डायमंड व पोखराज की दो अंगूठी ठगे जाने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक स्कूटी पर दो युवक को आते.जाते देखा गया।
क्या है मामला
थाना को दिए आवेदन में विक्टिम देवनंदन प्रसाद ने कहा कि सरायढेला में एटीएम से पैसे निकाल कर बाहर निकले तो एक व्यक्ति सामने आया।
कहा, साहब बुला रहे हैं। पत्नी के साथ वह उस व्यक्ति के पास पहुंचे तो अपने को पुलिस बताते हुए युवक ने कहा कि यहां छिनतई हुई है।
आदेश है कि जेवर पहन कर नहीं चलना है। कहा, जेवर बैग में रख लीजिए। बैग में जेवर रखने के बाद दोनों ने कहा कि उसे कागज में लपेट देते हैं।
इसी बीच एक लड़के ने चेन को गले से उतरवा कर बैग में रख दिया। युवकों ने पत्नी के गहने बैग में रखने का नाटक किया। गाड़ी पर बैठने के बाद संदेह होने पर पत्नी को गहने चेक करने को कहा तो उसमें नकली गहने रखे मिले।