अचानक हुई तेज आवाज और जामा मस्जिद परिसर में बन गया बड़ा गड्ढा, इसके बाद …

स्थानीय लोगों में BCCL प्रबंधन के प्रति रोष है, लोगों का आरोप है कि BCCL जानबूझकर पुनर्वास कार्यों में लापरवाही बरत रही है

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : जिले के सिजुआ क्षेत्र के जोगता में सोमवार को हुई गोफ व भू-धंसान की घटना (Goff and Landslide Incident) से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि गुरुवार तड़के 22/12 स्थित जामा मस्जिद परिसर (Jama Masjid Complex) में गोफ (गड्ढा) की घटना घटित हो गई। इससे लोगों में दहशत है।

स्थानीय लोगों में BCCL प्रबंधन के प्रति रोष है

बुधवार रात इलाके में हुई जोरदार बारिश के बाद जब गांव के लोग घरों में सोये थे, गुरुवार तड़के जोरदार आवाज से सबकी नींद टूट गयी।

लोग मस्जिद के समीप गये तो देखा कि मस्जिद की चारदीवारी के अंदर बड़ा सा गोफ हो गया है, जिसमें मस्जिद की सीढ़ी का आधा हिस्सा जमींदोज हो गया। सुबह होने पर लोगों ने इसकी जानकारी मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को दी।

स्थानीय लोगों में BCCL प्रबंधन के प्रति रोष है। लोगों का आरोप है कि BCCL जानबूझकर पुनर्वास कार्यों में लापरवाही बरत रही है।

गोफ और जमींदोज होने की घटनाएं नई बात नहीं

इसके पीछे उनकी मंशा है कि बार-बार गोफ की घटना होती रहे ताकि 22/12 के लोग डर कर स्वयं पलायन कर जाएं। जिससे BCCL को पुनर्वास की जरूरत न पड़े।

- Advertisement -
sikkim-ad

डेंजर जोन के रूप में चिन्हित 22 /12 तेतुलमुढी में गोफ और जमींदोज (Goff and Zamindoz) होने की घटनाएं नई बात नहीं है।

इसके पूर्व यहां हुई अनेकों गोफ की घटनाओं में छोटी मस्जिद के लोगों का आवास जमींदोज हो चुका है। यही नहीं, एक बार बुजुर्ग महिला भी जमींदोज हो गयी थी, जिसे काफी प्रयास के बाद बचाया जा सका था।

Share This Article