शोभायात्रा में राधे-राधे की मधुर ध्वनि से गूंजने लगा धनबाद, भागवत कथा शुरू

0
34
#image_title
Advertisement

धनबाद : श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा रसवर्षण के शुभ अवसर पर श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर एकड़ा लोयाबाद प्रांगण में छह दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

इसी को लेकर बड़े धूम-धाम से गाने बजाने के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सभी महिला पुरुष ने हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया। हर वर्ग के लोग यात्रा में दिखे।

भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों लोग

शोभायात्रा में लोयाबाद के विभिन्न मंदिरों तथा नगर भ्रमण किया गया। यह महाकथा का शुभरंभ 3 सितंबर संध्या समय से शुरू हुई। 9 सीतंबर को महाप्रसाद वितरण को बाद समापन्न हो जाएगी।

पूज्य महाराज श्री ने कलश यात्रा की शुरूआत से पहले श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर से निकल कर छोटाशिव मंदिर बड़ा शिव मंदिर सूर्य मंदिर, 40 धौड़ा दुर्गा मंदिर ,शिव मंदिर लोयाबाद का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी के साथ कलश यात्रा में राधे राधे के जोर जोर से जयकारे लगाए गए।