धनबाद: वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान पर पुलिस का शिकंजा कसना तेज हो गया है। अब वह सख्त कार्रवाई के डर से इधर-उधर भागता फिर रहा है।
दरअसर, वीड़ियो जारी कर बम बरसाने की चेतावनी देने वाले प्रिंस के घर पर पुलिस इश्तेहार चिपकाते हुए सरेंसर करने को कहा है।
ऐसा नहीं करने पर घर की खिड़की-दरवाजे तक उखाड़कर ले जाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस का कहना है कि रंगदारी के एक पुराने मामले में 15 दिन के अंदर आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो उसका घर कुर्क कर लिया जागा।
कार्रवाई के दौरान मौजूद थी मां
पुलिस जिस समय वासेपुर कमर मखदुमी रोड नीचे मोहल्ला स्थित घर पर इश्तेहार चस्पा कर रही थी, उस वक्त प्रिंस खान की मां नासरीन खातून मौके पर मौजूद थे।
पुलिस कार्रवाई के समय उसने कहा कि उसने प्रिंस को अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया है। प्रिंस पर नवंबर से अभी तक आठ मामले दर्ज हो चुके हैं।
हालांकि जिस मामले में उसके खिलाफ कुर्की होनी है वह करीब चार साल पुराना केस है।
हत्या की धमकी देने का दर्ज हुआ था मामला
एक मई 2018 में नया बाजार निवासी कबाड़ी पट्टी में मोटर-पाट्र्स की दुकान चलाने वाले शोएब आलम ने फहीम के भांजे गोडविन खान, बंटी खान व प्रिंस खान के खिलाफ रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
आरोप में कहा गया था कि दुकान व बगल की पांच कह्वा जमीन लिख देने का दबाव दिया जा रहा है। इस मामले में न्यायालय से प्रिंस, गोडविन और बंटी खान को सजा भी हो चुकी है।
प्रिंस के खिलाफ नन्हे हत्याकांड के अलावा आम्र्स एक्स के दो मामले दर्ज है। साथ ही फहीम के पुत्र को धमकाने, मोहलीडीह के कांग्रेस नेता इसराफिल को धमकाने व उसके संबंधियों के घर पर बम मारने का भी मामला शामिल है।
इसके अलावा जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी के हिलटॉप हाइराजस आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी को धमकाने का भी मामला है।
हैरानी की बात है कि वह बार-बार लोगों को धममियों दे रहा है, बावजूद इसके पुलिस उस तक पहुंच ही नहीं पा रही।
सबसे चौकाने वाली बात है कि वह इसके लिए वीडियो जारी करता है। फिर भी उसकी न तो लोकेशन पुलिस पता कर पा रही है और न ठिकाना।
बहरहाल, पुलिस उस पर नकेल कसने की भरसक प्रयास कर रही है।