धनबाद: NCPL नामक कंपनी के ठेकेदार से करोड़ों रुपये की रंगदारी (Extortion) की मांग करने वाले एक गिरोह के तीन अपराधियों को धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने गिरफ्तार किया है।
अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन सिक्सर, एक कट्टा और भारी मात्रा में गोली के अलावा एक पल्सर बाइक भी जब्त की गई है। NCPL नामक कंपनी धनबाद के तोपचांची में रेलवे ओवरब्रिज बनाने का काम कर रही है।
धनबाद के SSP संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों आपराधिक गिरोह के द्वारा धनबाद में भय फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने, रंगदारी मांगने सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।
इस गिरोह के द्वारा ही उक्त कंपनी के लोगों से काले रंग के स्कॉर्पियो पर जाकर एक करोड़ो रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर जान से मारने और काम नहीं करने देने की धमकी भी दी गई थी।
खरीद-फ़रोख्त में भी इनकी संलिप्तता सामने आई
पूरे मामले में सिटी SP और ग्रामीण SP के नेतृत्व गठित टीम ने संयुक्त अभियान में इस गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में आर्म्स और कारतूस जब्त किया गया है।
SSP ने बताया कि अवैध हथियारों की खरीद-फ़रोख्त (Buying and Selling) में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।