धनबाद: मंगलवार दोपहर के करीब 1 बजे गोमो रेलवे स्टेशन (Gomoh Railway Station) के समीप हरिहरपुर रेल फाटक पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (Rajdhani Express Train) से कटकर 14 वर्षीय किशोर की बेरहमी से मौत (Death) हो गई।
तेज रफ्तार ट्रेन (Train) की चपेट में आकर शरीर कई टुकड़े हो गए। शरीर के टुकड़े कटकर दूर-दूर तक बिखर गए।
मृतक की पहचान समीप के नरयाहीटांड़ गांव निवासी मो. हुसेन के पुत्र कोकवा के रूप में की गई। रेल फाटक (Rail gate) के गेट मैन ने घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दे दी है।
कान से बहरा और दिमाग से कमजोर था किशोर
इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ गांव के लोग पहुंचे और शव के टुकड़ों को बटोर कर बोरे में भर कर मिट्टी देने के लिए ले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि किशोर कोकवा कान से बहरा और दिमाग से कमजोर (Deaf And Dumb) था। वह रेलवे फाटक से थोड़ा आगे ट्रैक पर चल रहा था।
गेटमैन ने शोर मचाकर उसे Track से हटाने का प्रयास भी किया, लेकिन व सुन नहीं सका। तभी तेज गति से ट्रेन आ गई और उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।