पटना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, MP मनोज तिवारी ने किया स्वागत

उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी RJD के नेता उनके दौरे का लगातार विरोध कर रहे हैं। BJP, बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठन धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मजबूती के साथ खड़े

News Desk
1 Min Read

पटना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बागेश्वरधाम (Bageshwar dham) के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पांच दिवसीय हनुमंत कथा आयोजन के लिए आज (शनिवार) सुबह पटना पहुंच गए ।

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उनका स्वागत MP मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने किया। धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट से तिवारी की गाड़ी से गांधी मैदान स्थित होटल पनाश के लिए रवाना हुए।

पटना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, सांसद मनोज तिवारी ने किया स्वागत- Dhirendra Krishna Shastri reached Patna, MP Manoj Tiwari welcomed him

जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पहुंचते ही जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगाए गए। एयरपोर्ट के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

धीरेंद्र शास्त्री होटल पनाश से दोपहर तीन बजे नौबतपुर के लिए रवाना होंगे। नौबतपुर (Naubatpur) के तरेत पाली गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद शाम चार बजे से आयोजित हनुमत कथा में शामिल होंगे और कथा वाचन करेंगे। जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पटना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, सांसद मनोज तिवारी ने किया स्वागत- Dhirendra Krishna Shastri reached Patna, MP Manoj Tiwari welcomed him

उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी RJD के नेता उनके दौरे का लगातार विरोध कर रहे हैं। BJP, बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठन धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मजबूती के साथ खड़े हैं।

Share This Article