HomeUncategorizedब्लड शुगर काबू में रखने के लिए Diabetes मरीज खा सकते हैं...

ब्लड शुगर काबू में रखने के लिए Diabetes मरीज खा सकते हैं ‘काले चावल’

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: अगर आप डायबिटीज (Diabetes) के मरीज हैं तो आप काले चावल (Black Rice) को रोज खाकर अपनी क्रेविंग (Craving) भी शांत कर सकते हैं और साथ-साथ ब्लड शुगर (Blood Sugar) भी काबू में रख सकते हैं।

वहीं, अगर आपको डायबिटीज नहीं है तो भी आप इसे सफेद चावल की जगह अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।

आपने स्मार्ट वर्क-हार्ड वर्क की कहावत तो सुनी ही होगी, डायबिटीज की बीमारी में भी ये कहावत काफी हद तक फिट बैठती है।

वास्तव में इस बीमारी (Disease) से लड़ने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप अपनी पसंद की सारी चीजें खाना छोड़ दें बल्कि स्मार्टनेस से काम लेते हुए इसकी जगह अपनी पसंद की चीजों के हेल्दी ऑप्शन्स को डाइट (Diet) में शामिल करने पर फोकस करें।

बीमारी से लड़ने के लिए ये जरूरी नहीं कि अपनी पसंद की सारी चीजें खाना छोड़ दें

इससे ना केवल आप अपना ब्लड शुगर काबू में कर सकते हैं बल्कि डायबिटीज के जोखिम को भी कम कर सकते हैं।हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Experts) के मुताबिक, जब स्वास्थ्य और पोषण की बात आती है तो चावल को बहुत ज्यादा हेल्दी नहीं माना जाता।

भारतीय भोजन का अभिन्न हिस्सा होने के बावजूद डायबिटिक मरीज (Diabetes Patients) अक्सर इसके सेवन से बचते हैं क्योंकि इसमें स्टार्चयुक्त कार्बोहाइड्रेट (starchy carbohydrates) होता है जो भोजन के बाद खून (Blood) में ग्लूकोस (Glucose) का स्तर अचानक बढ़ा देता है। लेकिन ब्लैक राइस ऐसा नहीं करता।

Black Rice

बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि डायबिटीज के रोगियों के लिए ब्लैक राइस (Black Rice) एक हेल्दी ऑप्शन है। काले चावल में पोषक तत्व और चोकर की कई परतें होती हैं जबकि इसके उलट सफेद चावल स्टार्चयुक्त परतों का ही रूप होता है जिस वजह से सफेद चावल की तुलना में ब्लैक राइस ज्यादा बेहतर विकल्प है।

डायबिटीज के रोगियों को ग्लूटेन (Gluten) से बचने की सलाह

डायबिटिक रोगियों के लिए ब्लैक राइस बहुत फायदेमंद है। ये फाइबर (Fibre) और पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसे डायबिटीज के मरीज रोजाना भी खा सकते हैं।

काले चावल में फाइबर (Fibre) और प्रोटीन (Protein) बहुत ज्यादा होता है। ये ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को काबू में रखने में महत्वपूर्ण रूप से मदद करता है। वजन बढ़ना आपकी डायबिटीज पर निगेटिव इंपैक्ट डाल सकता है।

ये एक बड़ा कारण है कि डायबिटीज के रोगियों को सफेद चावल (White Rice) से बचने की सलाह दी जाती है। वहीं दूसरी ओर काले चावल आपके वजन को संतुलित बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

Black Rice

ब्लैक राइस ग्लूटन फ्री होता है।

डायबिटीज के रोगियों को ग्लूटेन (Gluten) से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे सूजन और पेट दर्द संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं। ब्लैक राइस ग्लूटन फ्री होता है। अगर आप डायबिटीज के पेशेंट नहीं है तो भी आप ब्लैक राइस खा सकते हैं।

इसमें फाइबर (Fibre) और मैग्नीशियम (Magnisium) की मात्रा अधिक होती है। इससे आपके शरीर में ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है जिससे आपको भविष्य में डायबिटीज से पीड़ित होने का खतरा कम होगा। काले चावल को आमतौर पर हेल्दी (Healthy) माना जाता है और वर्तमान में ऐसा कोई अध्ययन नहीं है जिसमें काले चावल खाने से किसी पर बुरा असर हुआ हो।

sugar

हालांकि बहुत अधिक काले चावल का सेवन करने से पेट में गड़बड़ी, गैस, सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए ब्लैक राइस को संतुलित मात्रा में खाएं। ब्लैक राइस दिल के रोग (Heart Disease) और इसके जोखिम को कम करने में मददगार है।

साथ ही इसमें पाए जाने वाले कैरोटेनॉयड्स की वजह से ये आंखों के लिए भी अच्छा है। ये ग्लूटन-फ्री है इसलिए सीलिएक (इसमें लोगों को ग्लूटन से एलर्जी हो जाती है) रोगी भी इसका सेवन कर सकते हैं।

spot_img

Latest articles

राहुल गांधी का यूरोप दौरा, लंदन के रास्ते जर्मनी रवाना, बर्लिन में करेंगे अहम मुलाकातें

Rahul Gandhi's Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...

आजसू पार्टी में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, रांची में हुआ मिलन समारोह

Strong Participation of Women in AJSU Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन...

खबरें और भी हैं...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...