लोहरदगा : लोहरदगा (Lohardaga) के बंजार किस्को गांव में युवक को पता भी नहीं चला कि कब मौत ने उसे अपनी आगोश में ले लिया।
बता दें कि बंजार किस्को निवासी संजीत रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया।
जहां उसके बिस्तर में जहरीला करैत सांप (Krait Snake) छिपा बैठा था।
करैत सांप के डसने से मौत
जब संजीत गहरी नींद में थे, तो उन्हें सांप ने डस लिया। काफी देर तक घर वालों को इसकी जानकारी नहीं हुई।
वहीं पास में सोई उनकी पत्नी रोशनी उरांव को जब अहसास हुआ कि संजीत कोई हरकत नहीं कर रहे हैं, तो उसने घरवालों को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद जब घर वालों ने संजीत को बिस्तर से उठाने की कोशिश की तो वहां पर जहरीला करैत सांप दिखाई दिया।
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
घरवालों ने आनन फानन में संजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
वहां चिकित्सकों (Physicians) ने संजीत को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।