DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल 30 को दुमका का करेंगे निरीक्षण

Digital News
1 Min Read

दुमका: संथाल परगना रेंज के डीआईजी(DIG) सुदर्शन प्रसाद मंडल बुधवार को दुमका का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान पुलिस केंद्र (Police Station) की व्यवस्था और कार्यालय के कामकाज, पंजी, वाहन रख रखाव, बिल्डिंग आदि का निरीक्षण करेंगे।

डीआईजी (DIG) के निरीक्षण को लेकर दुमका पुलिस लाइन (Police Line) में जिले के विभिन्न थानों से दो दर्जन से अधिक जवानों को प्रतिनियुक्ति (Deputation) का आदेश जारी किया गया है। दुमका पुलिस लाइन में बल की कमी को देखते हुए दुमका एसपी ने यह आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बताया गया है कि संथाल परगना क्षेत्र के DIG का 30 नवम्बर दुमका का निरीक्षण कार्यक्रम है।

निरीक्षण के मद्देनजर पुलिस केंद्र दुमका को बल की कमी को ध्यान रखते हुए। विभिन्न थाना में प्रतिनियुक्त सिपाही हवलदार (sergeant) को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया जाता है। जिले के शिकारीपाड़ा, जामा, टोगरा, जरमुंडी, तालझारी, रामगढ़, रानेश्वर, नगर और मुफ्फसिल थाना में तैनात दो दर्जन से अधिक जवानों को प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है।

Share This Article