मुंबई: TV कलाकार तुनिषा शर्मा (20) (Tunisha Sharma) की संदिग्ध हालात में मौत होने के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार तुनिषा के बॉयफ्रेंड जीशान ने पुलिस (Police) की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है।
सूत्रों का मुताबिक, शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohd Khan) ने कबूल किया है कि वह और तुनिषा एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में थे। शीजान खान ने पूछताछ में बताया कि दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे और उनकी उम्र में भी बड़ा अंतर था।
तनीषा ने पहले भी की थी खुद को खत्म करने की कोसिस
इसी वजह से उसने तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) से ब्रेकअप (Breakup) किया था। शीजान ने यह भी बताया है कि Suicide करने से कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने खुद को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उस वक्त उसे बचा लिया था। उसने बताया कि इस बारे में उसने तुनिषा की मां को भी बताया था।
हालांकि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के परिवार के लोग शीजान के इस बयान पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि शीजान केस (Case) से बचने के लिए उम्र और धर्म की दुहाई दे रहा है।
मां वनिता शर्मा शीजान ने कहा कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया, वह किसी और लड़की के साथ शामिल था, लेकिन उसके बावजूद वह तुनिषा (Tunisha) के साथ था।
शीजान को बख्शा नहीं जाना चाहिए, उसे सजा मिलनी चाहिए। शीजान पहले उसके साथ रिश्ते में आया, शादी का वादा किया और फिर उसे धोखा दिया। शीजान ने 3-4 महीने तक मेरी बेटी का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने शीज़ान खान को किया गिरफ्तार
TV सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Actress Tunisha Sharma) ने शनिवार को TV सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी।
इस मामले में पुलिस (Police) ने सह कलाकार शीजान खान को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस इस मामले में सह कलाकारों और सेट पर काम करने वालों से भी लगातार पूछताछ कर रही है।
हालांकि, पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज किया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तुनिषा को ब्लैकमेल (Blackmail) किए जाने का भी कोई एंगल सामने नहीं आया है।