पलामू: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority) के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय (Behavioral Court) परिसर में लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन पलामू के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे के अध्यक्षता में किया गया।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी। उन्होने बताया कि इसमें सुलह समझौते (Conciliation Agreement) के आधार पर 48 वादों का निस्तारण (Settled) किया गया।
वहीं दो लाख 68 हजार 650 रुपये का मामला सेटल हुआ। लोक अदालत (Lok Adalat) में मामले निस्तारण (Disposal ) के लिए नौ पीठों का गठन (Constituted) किया गया था।