झारखंड

पलामू लोक अदालत में 60 मामलों का निस्तारण

मेदिनीनगर: पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार (Legal Services Authority) के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत (Public Court) का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे की अध्यक्षता में की गई।

लोक अदालत (Public Court) में मामलों के निस्तारण के लिए 10 पीठों का गठन किया गया था। इसमें सुलह-समझौते के आधार पर 60 मामलों का निस्तारण (60 Cases disposal ) किया गया। साथ ही सात लाख 71 हजार 870 रुपये का मामला सेटल हुआ।

मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस (Motor Accident Claim Case) में पलामू के प्रधान जिला व न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे (Pradeep Kumar Choubey) ने एक पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। पीठ संख्या दो में मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने किया।

26 आपराधिक मामलों का निस्तारण किया गया

इस पीठ में विद्युत विभाग (Electrical Department) के 30 मामलों का निस्तारण किया गया और दो लाख 94 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। पीठ संख्या चार में आनंदा सिंह AGCM और अधिवक्ता शशि भूषण ने मामले का निस्तारण किया। इस पीठ में 26 आपराधिक मामलों का निस्तारण किया गया।

वन विभाग के 10 मामलों में चार लाख 14 हजार 600 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। उत्पाद विभाग (Product Department) के सात मामलों में 52 हजार 400 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। पीठ संख्या 9 में प्रीलिटिगेशन के चार मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें एक लाख आठ हजार 70 रुपये का मामला सेटल हुआ।

मौके पर पक्षकार गण उपस्थित थे

इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा ,डीजे अभिमन्यु कुमार, निशिकांत, सतीश कुमार मुंडा, अमित बंसल, मनोज कुमार, LADC डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, अधिवक्ता अजय कुमार पांडेय, पुष्कर राज, संजय कुमार सिन्हा, बीर बिक्रम बक्स रॉय, स्थाई लोक अदालत के सदस्य महिमा श्रीवास्तव के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मी और पक्षकार गण (Parties) उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker