धनबाद : 9 सितंबर को ₹2 किलो की जगह डेड रुपए किलो कोयला मांगने के विवाद में गोली चली और इसका शिकार होकर 18 साल के साहिल खान की जान चली गई। धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ मोड़ पर यह वारदात हुई।
जोगता पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों की ओर से नामजद दो आरोपियों सन्नी व प्रकाश को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की खोज कर रहीहै।
इस तरह चली गई युवक की जान
बताया जाता है कि विवाद के बाद सिजुआ मोड़ निवासी मजदूर नेता स्व.सकल देव सिंह के अनुज दून बहादुर सिंह के पुत्र सन्नी सिंह, स्व.नागेंद्र सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह व अन्य ने सिजुआ मोड़ 10 नंबर के समीप पहुंच कर वहां बैठे लोगो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इसी में साहिल को गोली लग गई। उसे तत्काल निचितपुर क्लिनिक ले जाया गया., लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। घटना में दो युवक अजय कुमार व संजय कुमार को भी चोट लगी।