Confusion में ना रहें, जान लें ओमीक्रॉन और सामान्य सर्दी-जुकाम में क्या अंतर?

News Aroma Media
2 Min Read
Confusion में ना रहें, जान लें ओमीक्रॉन और सामान्य सर्दी-जुकाम में क्या अंतर?

Health: ठंड का मौसम में कोरोना का कहर, और ओमीक्रॉन भी अपना पांव पसारने में हो रहा सफल।

सर्दी-जुकाम के वायरस और कोरोना तथा ओमीक्रॉन के वायरस से सर्दी-जुकाम वाली फीलिंग आती है। लेकिन क्या वाकई सर्दी-जुकाम है या फिर इस महामारी वाले वायरस ने जकड़ लिया है, यह समझना जरूरी है।

सर्दी के मौसम में सर्दी-जुकाम की चपेट में हम वर्षों से आते रहे हैं, इसलिए थोड़ी-बहुत सर्दी-खांसी को हम कोरोना या ओमीक्रॉन का अटैक नहीं मानते इसलिए इस बारीक से अंतर को समझ लें तो परेशानी के निबटना आसान हो जायेगा। तो जान लीजिए, सर्दी-खांसी और कोरोना-ओमीक्रॉन में क्या हैं लक्षण-

Confusion में ना रहें, जान लें ओमीक्रॉन और सामान्य सर्दी-जुकाम में क्या अंतर?

ओमीक्रॉन के लक्षण

  • थकान
  • जोड़ों में दर्द
  • जुकाम
  • लगातार सिर दर्द रहना
  • गले में खराश या जलन की समस्या

Confusion में ना रहें, जान लें ओमीक्रॉन और सामान्य सर्दी-जुकाम में क्या अंतर?

- Advertisement -
sikkim-ad

ओमीक्रॉन- कोविड-19, कैसे है अलग

  • ओमीक्रॉन का वायरस गले में पनपता है, जबकि कोविड-19 का वायरस गले या नाक से होकर फेफड़ों पर अटैक करता है।
  • ओमीक्रॉन वायरस का अटैक फेफड़े पर नहीं होता और सांस लेने में भी समस्या नहीं होती है।
  • कोविड-19 फेफड़ों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करता है और सांस लेने में बहुत कठिनाई होने लगती है।
  • ओमीक्रॉन होने पर ऑक्सीजन का स्तर नहीं घटता है। कोविड-19 में ऑक्सीजन की कमी की परेशानी भी हो सकती है।

Confusion में ना रहें, जान लें ओमीक्रॉन और सामान्य सर्दी-जुकाम में क्या अंतर?

सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षण

  • सामान्य सर्दी-जुकाम में सिरदर्द होता है और नाक बहती है।
  • छींके आती हैं और सिर में भारीपन बना रहता है।
  • गर्म चीजें लेने के बाद राहत मिलती और दर्द सिर के अलावा अन्य अंगों को प्रभावित नहीं करता है।
  • सामान्य कोल्ड में गले में खराश नहीं महसूस होती, बल्कि नाक के अंदर सूखापन या चिरचिराहट महसूस होती है।
  • सामान्य कोल्ड में थकान नहीं होती, बल्कि इरिटेशन होती है।

यह भी पढ़ें: Corona काल में इन योगासनों से बदलें अपने बच्चों की जिंदगी

Share This Article