हेल्थ

सूजन को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, हो सकते हैं इन बीमारियों के संकेत

Swelling Problem: सुबह उठने के बाद शरीर के कुछ अंगों में हल्की सूजन दिखाई दे तो इसे नजरअंदाज बिलकुल भी नहीं करें।

Medical Science के अनुसार शरीर में सूजन किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। आज उन बीमारियों के बारे में बात करेंगे की चेहरे या शरीर के अंगों में आई सूजन का क्या मतलब है।

Do not ignore the swelling even after forgetting it may be signs of these diseases

आइए जानते हैं उन बीमारियों के बारे में

किडनी

Do not ignore the swelling even after forgetting it may be signs of these diseases

Kidney हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है, इसमें आई गड़बड़ी के कारण कई बार चेहरे के साथ साथ हाथ पैरों में भी सूजन दिखाई देने लगती है। लिहाजा सूजन के इन संकेतों को गंभीरता से लेकर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

Thyroid

Do not ignore the swelling even after forgetting it may be signs of these diseases

Thyroid संबंधित बीमारियों में भी अक्सर हाथ पैरों की सूजन बढ़ने लगती है। आम तौर हम इसे मोटापा मानते हैं। कई बार अचानक से वजन बढ़ना भी किसी बीमारी का संकेत होता है। Hypothyroidism के दौरान गर्दन और पैरों में सूजन बढ़ने लगती है। Thyroid एक ऐसा हार्मोन होता है, जिसके Underactive या Overactive होने पर आपकी परेशानी बढ़ जाती है।

दिल की समस्या

Do not ignore the swelling even after forgetting it may be signs of these diseases

हाथों और जांघों पर दिखने वाली सूजन को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि दिल से संबंधित बीमारी का यह लक्षण होता है। मेडिकल साइंस में ऐसा माना जाता है कि दिल के कमजोर होने पर अक्सर शरीर के अंगों की सूजन बढ़ जाती है, आम तौर यह सूजन हाथ और जांघ पर होती है।

पेट

Do not ignore the swelling even after forgetting it may be signs of these diseases

यदि बिना किसी वजह आपके पेट में सूजन या फिर दर्द की शिकायत होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है। कहते हैं कि जब को कोई समस्या आती है तो पेट में सूजन और दर्द की शिकायत होती है। हालांकि कई बार इसके अन्य कारण भी होते हैं लेकिन इसको अनदेखा करना भारी पड़ सकता है।

Deep Vein Thrombosis

Do not ignore the swelling even after forgetting it may be signs of these diseases

Deep Vein Thrombosis के बारे में कम लोग जानते हैं, इस बीमारी के कारण पैरों में सूजन और दर्द की शिकायत होने लगती है, कई बार इसके कारण पैरों की नसों में खून के थक्के जमने लगते हैं। इसे गंभीरता से लेने की जरूरत इसलिए होती है क्योंकि कई बार इन थक्कों के कारण खून की सप्लाई रूक जाती है और अंग काम करना भी कम कर देता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker