झारखंड

अड्डाबाजी करने से किया मना तो डोरंडा कॉलेज के प्रोफेसर के साथ की मारपीट, FIR दर्ज

रांची: रांची के डोरंडा थाना इलाके के डोरंडा कॉलेज (Doranda College) में कार्यरत विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर मतीयूर रहमान (Dr Matiur Rahman) के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की।

इसमें उन्हें काफी चोट आई है। प्रोफेसर के साथ मारपीट कॉलेज परिसर (College campus) में ही की गई है। इस संबंध में डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस आरोपित युवकों की तलाश में जुटी है।

डोरंडा थाना में दिए आवेदन (Application) में कहा गया है कि दानिश और साहिल सहित चार अन्य लड़कों के द्वारा अक्सर कॉलेज परिसर में आकर अड्डाबाजी की जाती थी।

इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई

छह की संख्या में लड़के कॉलेज परिसर में घूम रहे थे। इतने में प्रोफेसर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें बुलाया और पूछा कि बिना ड्रेस कोड पहने तुम कॉलेज के परिसर में क्या कर रहे हो।

इतना सुनते ही युवकों ने प्रोफेसर (Professor) पर हमला कर दिया। कॉलेज के अन्य कर्मचारियों और प्रोफेसर के पहुंचने से पहले वे लोग मारपीट कर वहां से फरार हो गए।

कॉलेज के कर्मियों और छात्रों ने इसकी सूचना तुरंत डोरंडा थाना को दी, जिसमें कॉलेज कर्मियों ने दो की शिनाख्त डोरंडा निवासी दानिश और साहिल के रूप में की है।

College के कर्मियों ने बताया कि अक्सर इन लड़कों के द्वारा डोरंडा कॉलेज में आकर अड्डाबाजी की जाती है। मना करने पर कर्मियों से ही उलझ जाते हैं। इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस लिखित आवेदन लेकर युवकों की तलाश में जुट गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker