टेक न्यूज : देश में ओवरस्पीड से कई दुर्घटना होती रहती हैं। हादसों से कई लोग अपनी जान गांव देते है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड का ध्यान रखने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करवाने के लिए कई तरह के एक्शन लेती है।
ओवरस्पीड से बचने के लिए वाहन चालकों ने अब नई जुगत लगाई है। इसके लिए वाहन चालकों ने एक एप का इस्तेमाल कर रहे है। जो 100 मीटर पहले ही बता देता है की आगे कैमरा लगा है।
इसके बाद वह वाहन की स्पीड कम लेते है और तय गति से चलने पर वह जुर्माना से भी बच जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनसे आपको पहले ही पता चल जाएगा कि आगे कैमरा है या नहीं।
Waze: नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक
ये एक ऐसा ऐप है जो मैप और स्पीड कैमरा दोनों को डिटेक्ट कर सकता है। ये आपको स्पीड कैमरा के आने से पहले ही नोटिफिकेशन सेंड कर के आपको अलर्ट कर देता है कि आगे कैमरा आने वाला है।
ऐप बनाने वाली कंपनी के मुताबिक, ये कैमरे के अलावा ऐप बंद सड़क, खुली सड़क और ट्रैफिक वाली सड़क की जानकारी भी दे सकता है।
ये ऐप एंड्रॉयड और IOS दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा इसे अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
Radarbot: स्पीड कैमरा और जीपीएस
इस ऐप को भी एंड्रॉयड और IOS दोनों डिवाइस पर चलाया जा सकता है। ऊपर बताए ऐप की तरह इस ऐप पर भी स्पीड कैमरा को नेविगेट कर लेता है और आपको पहले ही नोटिफिकेशन भेज देता है। वेव ऐप और ये ऐप दोनों ही GPS पर चलते हैं और स्पीड कैमरा आने से पहले ही उन्हें ट्रैक करके नोटिफिकेशन भेजते हैं।
5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने किया डाउनलोड
ये ऐप आपको सड़क पर ऐवरेज स्पीड की जानकारी भी दे सकता है। गुगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 रेटिंग मिली हुई है, इसके अलावा इसे अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।