Dr. B. R Ambedkar University दिल्ली से MBA करने का सुनहरा अवसर

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: डॉ. बी. आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Dr. B. R Ambedkar University Delhi ) दिल्ली द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एट्रिस टेस्ट 2022 के (Common University Entrance Test 2022) माध्यम से होने वाले पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के (Post Graduate Admission) लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

वे आवेदक जो अंबेडकर यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक हों वे इन कोर्सेस के लिए अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि- 27 अक्टूबर 2022

MBA इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट, एमए विकास अध्ययन, एमए सामाजिक डिजाइन, एमए शिक्षा, एमए शिक्षा (प्रारंभिक बचपन की देखभाल एक शिक्षा), (Early Childhood Care an Education) एमए ग्लोबल स्टडीज, एमए शहरी अध्ययन, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए पर्यावरण और विकास, एमए मनोविज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एमए समाजशास्त्र, एमए इतिहास, पुरातत्व और विरासत प्रबंधन में मास्टर, संरक्षण, संरक्षण और विरासत प्रबंधन में मास्टर, एम. बोक (टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट)।

योग्यता जिन्होंने CUET पीजी परीक्षा दी है, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि- 27 अक्टूबर 2022 अधिक जानकारी के लिए देखें https://bit.ly/3Mjeest

Share This Article