पणजी: आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (NDA candidate Draupadi Murmu) 14 जुलाई को विधायकों का समर्थन लेने गोवा जाएंगी।
कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुर्मू 14 जुलाई को गोवा में विधायकों से मिलने पहुंचेंगे।
उन्होंने सभी विधायकों से मुर्मू के सामाजिक कार्यों (Social Work) को देखते हुए उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी विधायकों से उन्हें वोट देने की अपील करें। हम उनका समर्थन करने के लिए सभी विधायकों के संपर्क में रहेंगे।
गोवा बीजेपी एसटी मोर्चा (Goa BJP ST Morcha) ने मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में चुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया है।