गोड्डा: मंगलवार को महागामा थाना (Mahagama Police Station) क्षेत्र के ग्राम श्रीमतपुर के बहियार में एक ट्रैक्टर पलट गई। जिससे घटनास्थल (Crime Scene) पर ही ड्राइवर की मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अरुण कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।
मृतक ड्राइवर की पहचान करनू के संथाली टोला निवासी साहेबराम मरांडी, उम्र तकरीबन 55 वर्ष के रूप में हुई।
ट्रैक्टर का हैच टूटने के कारण हुई दुर्घटना
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की बहियार में ट्रैक्टर से मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा था।
उसी क्रम में साहेबराम मरांडी ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड करके बहियार में गिराने जा रहा था।
मिट्टी गिराने के क्रम में ट्रैक्टर व डाला के ज्वाइंट में एक हेच लगा रहता है। अचानक वह हैच टूट गया।