रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से सोमवार को रांची रेल मंडल के DRM प्रदीप गुप्ता (DRM Pradeep Gupta) ने राज भवन में मुलाकात की।
DRM ने राज्यपाल को 27 जून से रांची-पटना और पटना-रांची के मध्य चलने वाली ”वंदे भारत एक्सप्रेस” (Vande Bharat Express) के उद्घाटन अवसर पर सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।