भारत

PM आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में उड़ते देखा गया ड्रोन, SPG ने तुरंत….

ऐसे में पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कौन उड़ा रहा था या फिर ये ड्रोन इस इलाके में कैसे पहुंचा

नई दिल्ली : PM हाउस के ऊपर ड्रोन (Drone over PM House) उड़ने की खबर सामने आई है।

सुबह 5 बजे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात SPG ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने देखा तो ड्रोन (Drone ) नहीं दिखा।

दरअसल PM हाउस नो फ्लाइंग जोन (No Flying Cone) के तहत आता है। ऐसे में पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कौन उड़ा रहा था या फिर ये ड्रोन इस इलाके में कैसे पहुंचा।

PM आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में उड़ते देखा गया ड्रोन, SPG ने तुरंत….-Drone seen flying in no flying zone above PM residence, SPG immediately….

हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से भी किया गया संपर्क

हालांकि, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों (Police and other security agencies) को अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली.

हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (ATC) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी PM आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।”

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker