मुंबई : Mumbai Police ने स्वीडन (Sweden) के एक हवाई यात्री (Air Traveler) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। यात्री पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में IndiGo की फ्लाइट (Flight) में एयर होस्टेस (Air Hostess) से बदतमीजी की।
साथ ही आरोपी यात्री ने साथी यात्रियों से भी झगड़ा किया। आरोपी की पहचान Sweden निवासी कलास एरिक हेराल्ड जोनास वेस्टबर्ग के रूप में हुई है। बैंकॉक (Bangkok) से मुंबई आने वाली इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) की फ्लाइट 6ई-1052 में यह घटना घटी।
एयर होस्टेस के हाथ को गलत तरीके से पकड़ा
खबर के अनुसार, आरोपी यात्री ने Flight के दौरान खाना मांगा लेकिन जब यात्री को बताया गया कि Flight में खाना खत्म हो गया है। जब यात्री ने जिद की तो उसके लिए चिकन डिश (Chicken Dish) का इंतजाम किया गया।
जब एयर होस्टेस (Air Hostess) पेमेंट (Payment) के लिए उनके पास पीओएस मशीन (POS Machine) लेकर गई तो आरोप है कि यात्री ने Air Hostess के हाथ को गलत तरीके से पकड़ लिया। जब Air Hostess ने इसका विरोध किया तो आरोपी यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया।
INDIGO के स्टाफ को भी दीं गालियां
पीड़ित Air Hostess ने आरोप लगाया कि यात्री ने इंडिगो के स्टाफ को गालियां भी दीं और अन्य यात्रियों के साथ भी झगड़ा किया। शिकायत के बाद Flight के मुंबई पहुंचने आरोपी यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
बाद में आरोपी को अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट (Metropolitan Magistrate Court) में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को जमानत दे दी।
हाल के समय में कई मामले सामने आए
बता दें कि हाल के समय में Flight में यात्रियों द्वारा हंगामा करने के कई मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के अनुसार, भारत में बीते 3 महीनों में आठ हवाई यात्रियों को Flight में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इनमें एयर इंडिया (Air India) में एक यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को Arrest कर जेल भेज दिया था।