पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पेपर लीक मामले में DSP रंजीत कुमार रजक को आखिरकार मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-14 में तैनात DSP के खिलाफ SIT को कई साक्ष्य मिले, जिसके बाद गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। रंजीत रजक का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह EOU द्वारा दर्ज मामले में चार्जशीटेड हैं।
EOU के मुताबिक गया के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज (Ram Sharan Singh Evening College) के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक शक्ति कुमार से पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में रंजीत कुमार रजक की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
डीएसपी भी भूमिका की भी जांच होगी
रंजीत कुमार रजक (Ranjit Kumar Rajak) के पेपर लीक कांड के मुख्य अभियुक्त शक्ति कुमार के साथ लगातार संपर्क में होने और मुलाकात के साक्ष्य भी पाए गए हैं।
इसके अलावा भी अनुसंधान में उनके खिलाफ कई परिस्थितिजन्य साक्ष्य मिले। SIT द्वारा जब उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया।
SIT पेपर लीक (SIT Paper Leak) आपराधिक षड्यंत्र, पैसों के लेनदेन और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। इसमें DSP भी भूमिका की भी जांच होगी।