झारखंड

झारखंड जगुआर के जवान मौत मामले में DSP सस्पेंड

पलामू: झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) के जवान अनीश वर्मा ने बुधवार को पलामू (Palamu) के लेस्लीगंज स्थित JAP-8 के मुख्यालय (Headquarters) में ट्रेनिंग के दौरान सुसाइड (Suicide) कर लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही अनीश वर्मा (Anish Verma) के परिजन और 200 JAP के जवान पलामू के MMCH अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

JAP-8 मुख्यालय के DSP पर आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उनको Suspend करने की मांग कर रहे थे। DSP के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की बात कर रहे थे।

JAP-8 के DSP पर प्रताड़ित करने का आरोप

जानकारी के अनुसार, बुधवार को जब अन्य जवान जब अनीश वर्मा को ट्रेनिंग (Training) के लिए उठाने गए तो उसकी लाश वहां संदिग्ध हालत में मिली।

साथी जवान फौरन उसे MMCH ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद JAP-8 और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच जवानों ने बताया कि DSP ने कुछ दिन पहले जवान को प्रताड़ित किया था, जिसकी वजह से वह तनाव में था।

घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई, तब वे जमशेदपुर (Jamshedpur) से पलामू (Palamu) पहुंचे और अस्पताल गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker