रांची: साउथ सेंट्रल रेलवे के राजमुंद्री में प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे रूट की दर्जनभर गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।
यह कार्य 20 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी, 2021 तक चलेगा।
इसके कारण 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
शालीमार-सिकंदराबाद- शालीमार स्पेशल ट्रेन: 30 दिसंबर, 2020 व 6 जनवरी, 2021 को शालीमार से सिकंदराबाद के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02773) शालीमार- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन तथा 29 दिसंबर, 2020 व 5 जनवरी, 2021 को सिकंदराबाद से शालीमार के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02774) सिकंदराबाद- शालीमार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।
झारखंड कैडर के 8 IPS को मिला प्रोमोशन, रांची के पूर्व SSP अनीश गुप्ता का नाम भी शामिल
हावड़ा-पुडुचेरी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन: 27 दिसंबर, 2020 व 3 जनवरी, 2021 को हावड़ा से पुडुचेरी के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02867) हावड़ा-पुडुचेरी स्पेशल ट्रेन तथा 30 दिसंबर, 2020 व 6 जनवरी, 2021 को पुडुचेरी से हावड़ा के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02868) पुडुचेरी- हावड़ा स्पेशल ट्रेन को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द किया गया है।
हटिया- यशवंतपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन: 29 दिसंबर, 2020 व 5 जनवरी, 2021 को हटिया से यशवंतपुर के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या (02835) हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा 1 जनवरी, 2021 व 8 जनवरी, 2021 को यशवंतपुर से हटिया के लिए आने वाली ट्रेन संख्या (02836) यशवंतपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन रद्द है।
टाटा- यशवंतपुर- टाटा स्पेशल ट्रेन: 25 दिसंबर, 2020 व 1 जनवरी, 2021 को टाटा से यशवंतपुर के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02889) टाटा- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा 28 दिसंबर, 2020 व 4 जनवरी, 2021 को यशवंतपुर से टाटा के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02890) यशवंतपुर- टाटा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
हावड़ा- यशवंतपुर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन का मार्ग बदला
इसके अलावा 24 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी, 2021 तक ट्रेन संख्या (02873) हावड़ा- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा ट्रेन संख्या (02874) यशवंतपुर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी।