दुमका: सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत के बाद उनके परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री डॉ लुईस मराण्डी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समक्ष धरना पर बैठ गई।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और घायलों को निःशुल्क इलाज की मांग की। करीब दो घंटे धरना के बाद प्रशासन के आश्वासन पर भाजपा का धरना समाप्त हुआ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा, डेढ वर्षीय बच्ची अनुप्रिया हांसदा को निःशुल्क शिक्षा और घायलों को इलाज और दवा की समुचित व्यवस्था करने की मांग सरकार से किया है।
मांगे पूरी नहीं होने पर भाजपा उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने पहुंचे एसडीएम महेश्वर महतो ने बताया कि मृतकों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा और घायलों को इलाज की व्यवस्था की जायेगी।
एसडीएम के आश्वासन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना कार्यक्रम समाप्त किया।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर दसोरायडीह गांव के समीप शादी समारोह से लौट थाना क्षेत्र के बागझोपा गांव के रहने वाले ऑटो सवार लोगों को ट्रक टक्कर मार दी थी।
दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि छह लोग घायल हो गए थे।