दुमका: छात्रावासों की मूलभुत समस्याओं के निराकरण को लेकर विभिन्न छात्रावासों के आदिवासी छात्र-छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन किया।
धरना-प्रदर्शन बुधवार को पुराने समाहरणालय परिसर में सिदो कान्हू मुर्मू छात्र टाईगर फोर्स के तत्वावधान में हुआ।
इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम छात्रों ने 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
छात्रों ने छात्रावास में रसोईया, जरूरी सामग्री, पेयजल, सफाईकर्मी की नियुक्ति, पुस्तकालय, इंटरनेट एवं दैनिक समाचार पत्र, खेल समाग्री और रात्रि प्रहरी समेत पीजी छात्रावास निर्माण को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।
छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि छात्रावासों की मूलभुत समस्याओं के निराकरण के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक को अवगत करवाया गया है लेकिन समस्याओं के निराकरण की दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं हुआ है।
उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रों की मांग समय से पूरी नहीं होने पर छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस दौरान ठाकुर हांसदा, राजेंद्र मुर्मू, हरेंद्र हेम्ब्रम, दिनेश टुडू, थोमस मुर्मू, बिटी टुडू, मेरीला टुडू, चंद्रशेखर बेसरा, आरनेश हेम्ब्रम, नवीन बेसरा, बापी टुडू और जोसेफ हेम्ब्रम आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।