दुमका: वर्तमान हेमंत सरकार झूठ और लूट की है। भाजपा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ करेगी बड़ा आंदोलन।
उक्त बातें पूर्व सीएम सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने परिसदन भवन में संथाल परगना के तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रेसवार्ता कर कही।
उन्होंने कहा कि दो दिनों से संथाल परगना का दौरा करने के दौरान यह महसूस किया है कि जनता झामुमो के झूठे आश्वासन से ठगा महसूस कर रही है।
सरकार के प्रति जनता का काफी आक्रोश व्याप्त है। भाजपा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही। वर्तमान झामुमो की सरकार में राज्य की बद से बदतर स्थिति बनी हुई है। राज्य में दलाल और बिचौलिया हावी है। यह भाजपा नहीं आम जनता कह रही है।
रघुवर दास ने चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के दिव्यांग पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता, ओबीसी आरक्षण, पारा शिक्षक की सेवानियमावली, अनुबंध कर्मी के नियमितीकरण, किसानों को लोन माफी, लोगो की मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी जैसे मुद्दे हो या महिलाओं को सुरक्षा देने की बात हो सभी में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई।
हेमंत सरकार के चुनावी घोषणा पत्र सिर्फ जुमला साबित हुआ है।
राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर कहा कि राज्य में अपराधियों और माफिया का बोलबाला है। राज्य में 600 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या हो चुकी है, जिसमें 300 से ज्यादा संथाल परगना के आदिवासी महिला और युवती से दुष्कर्म कर हत्या किया जा चुका है।
प्रेसवार्ता के बाद रघुवर दास पाकुड़ के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर सारठ विधायक रंधीर सिंह, जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन आदि उपस्थित थे।