दुमका : शुक्रवार को दुमका (Dumka) SP पीतांबर सिंह खेरवार ने जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक (online meeting) की।
इस बैठक में पुलिस मुख्यालय रेंज के DIG के निर्देश पर दुमका SP ने जिले के सभी SDPO, DSP एवं थाना प्रभारी साथ संगठित अपराध कर्मियों एवं शातिर अपराध कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए है।
अपराध कर्मियों के विरुद्ध थानावार सूची तैयार करने का निर्देश
बैठक में संगठित अपराध कर्मियों एवं शातिर अपराध कर्मियों के विरुद्ध थानावार सूची तैयार कर कार्रवाई करने का जिम्मा सौंपा गया। बैठक में SP ने विधि व्यवस्था संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की एवं विशेष दिशा निर्देश (special guidelines) दिए।