झारखंड

दर्दनाक हादसा! झारखंड में ट्रेन से कटकर तीन नाबालिग की मौत

रेल पटरी पर शनिवार को तीनों का शव मिला

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव के समीप दुमका-रामपुरहाट रेलमार्ग पर शुक्रवार देर रात रेल पटरी पर सो रहे तीन नाबालिगों की ट्रेन (Train) से कटकर मौत हो गई।

इनमें दो किशोर और एक किशोरी है। रेल पटरी पर शनिवार को तीनों का शव मिला।

मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के शहरजोरी गांव निवासी अजय हेम्ब्रम, साईमन मरांडी एवं दुर्गापुर गांव की एलबीना मुर्मू के रूप में हुई है।

दर्दनाक हादसा! झारखंड में ट्रेन से कटकर तीन नाबालिग की मौत

इनके साथ गई एक अन्य युवती दुर्गापुर गांव की प्रिया मुर्मू ने पुलिस को बताया कि शहरजोरी गांव के अजय हेम्ब्रम, साईमन मरांडी व दुर्गापुर गांव की एलबीना मुर्मू और वह शुक्रवार देर रात बुचायाम गांव स्थित रेल पटरी पिलर संख्या 144/0 पर सो गए।

उसने बताया कि इस बीच रेल मार्ग पर मालगाड़ी आ गई। गाड़ी की सीटी सुनकर वह पटरी से हट गई लेकिन इतना समय नहीं था कि तीनों को जगा पाती।

दर्दनाक हादसा! झारखंड में ट्रेन से कटकर तीन नाबालिग की मौत

हादसे से क्षेत्र में मातम पसरा

ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की वजह से वह डर गई और घर न जाकर शहरजोरी गांव पहुंचकर सारा घटना बताया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रिया को शिकारीपाड़ा थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है।

दर्दनाक हादसा! झारखंड में ट्रेन से कटकर तीन नाबालिग की मौत

शिकारीपाड़ा थाना के एसआई भवेश कुमार रमानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत हुई है।

साईमन उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहरजोरी में आठवीं कक्षा का छात्र था। हादसे से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

एक नाबालिग का सिर धड़ से अलग हो गया

मृतक अजय हेंब्रम 16 वर्ष और साइमन मरांडी 14 वर्ष शिकारीपाड़ा के शहरजोरी गांव के रहने वाले थे, जबकि 13 वर्षीयस नाबालिग अलविना हेंब्रम शिकारीपाड़ा के दुर्गापुर गांव की थी।

एक नाबालिग का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि बाकी दो की गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुटी है।

GRP और शिकारीपाड़ा थाने को सूचना के बाद शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है।

एक किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker