दुमका: हंसडीहा मिशन के पास फुटबॉल मैदान में हिरला मरांग बुरु क्लब (Hirla Marang Buru Club) की ओर से आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान वहां लगाये गये तंबू में आसमानी बिजली गिरने से घटनास्थल पर दो युवकों की मौत (Two Youths Death) हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार शनिवार को खेल के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। मैच देखने के लिए दर्शक बारिश से बचने के लिए मैदान के समीप बने टेंट में शरण लेने लगे।
दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी
इसी दौरान टेंट पर वज्रपात हो गया और टेंट के अंदर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत (Death) हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हो गए।
मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवै निवासी शिवलाल सोरेन (32 ) एवं मधुबन निवासी संतलाल हेम्ब्रम (20) के रूप में की गयी है।
घायलों में मधुवन के अनिल हांसदा, अनिल सोरेन और सोमरा सोरेन शामिल हैं। घटना की सूचना पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट (Community Health Center Saraiyahat) पहुंचाया।