दुमका: Saraiyahat Police Station (सरैयाहाट थाना) के चरकापाथर गांव में जमीन विवाद (land dispute) में 68 वर्षीय कौशल्या देवी की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या (Dumka Women Murder) कर दी गई। मामले के उद्भेदन के लिए SIT का गठन किया गया है।
मृतक के पुत्र दिनेश मेहरा ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार की सुबह उसकी मां शौच के लिए घर से निकली थी लेकिन रात तक घर वापस नहीं आयी।
खोजबीन के दौरान देर रात उसकी मां का शव घर से महज कुछ ही दूरी पर एक झाड़ी में मिला। मृतक के पुत्र के अनुसार गांव के सीताराम दास (Sitaram Das) से जमीन को लेकर उन लोगों का विवाद चल रहा है।
जब से न्यायालय ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया है, तब से ही विरोधी उसकी मां को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
जख्म के निशान से यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है
पुलिस ने सीताराम दास, कैलाश दास, प्रदीप दास, मोहिनी देवी, जया देवी, मनोज दास, प्रीति कुमारी, हरी दास, नरेश दास और उसकी पत्नी पर हत्या (Murder) कर साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर रविवार को परिजनों को सौंप दिया है।
मामले में सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र के लिखित आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज (Case registered) कर अनुसंधान किया जा रहा है।
शव के चेहरे पर जख्म के निशान से यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। कांड के उद्भेदन के लिए Expert की मदद ली जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।