दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासी पंचायत के दरबेचक गांव में सोमवार की देर शाम करंट लगने से 44 वर्षीय महिला सूरत देवी की मौत (Current Death) हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem of Dead Body) कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
दोहा दरवे के बयान पर UD Case दर्ज किया गया
थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान (Uttam Kumar Paswan) ने बताया कि सिंचाई के लिए बिजली का तार एक खेत से दूसरे खेत ले जाया गया था, जिसके संपर्क में आने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी। मृतका के पति दोहा दरवे के बयान पर UD Case दर्ज किया गया है।