दुमका की दुलार मरांडी स्वीडन रवाना

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के दुमका जिले की दुलार मरांडी (Dular Marandi) अंतरराष्ट्रीय मैत्री महिला फुटबॉल मैच खेलने के लिए रविवार को स्वीडन के लिए रवाना हुई।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) द्वारा पुणे में 13 से 19 जून तक आयोजित भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम कोचिंग कैंप के बाद 20 से 28 जून तक स्वीडन में आयोजित तीन देशों की मैत्री मैच के लिए दुलार मरांडी का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम में किया गया है।

वह मुम्बई से रविवार की देर रात स्वीडन (Sweden) के लिए रवाना होंगी। इसके चयन पर राज्य के खेल प्रेमियों ने दुलार मरांडी को बधाई दी है।

Share This Article