झारखंड

Durga Puja Festival : रांची के इन तालाब और डैम में होगा मूर्ति विसर्जन

रांची: राजधानी रांची के सभी पूजा पंडालों में (Puja Pandal) स्थापित मां दुर्गा की (MaaDurga) मूर्ति का विसर्जन गुरुवार को होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं।

जिला प्रशासन ने बताया है कि रांची के बड़ा तालाब, बटन तालाब, कांके डैम और चडरी तालाब में मुख्य रूप से मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) किया जाएगा।

तालाबों में 48 घंटा के अंदर साफ-सफाई का काम भी पूरा

चारों तालाबों में नगर निगम के (municipal Corporation) लोगों की तैनाती की गई है। पुलिस बल की अतिरिक्त टीम की भी तैनाती की गई है।

इसके अलावा सभी तालाबों में डेंजरस जोन के (Dangerous Zone) रिबन लगाए गए हैं ताकि मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) करने आए लोग गहरे पानी में न जाए।

नगर निगम की तरफ से यह भी आदेश जारी किया गया है कि सभी तालाबों में 48 घंटा के अंदर साफ-सफाई का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

जैसे ही मूर्ति विसर्जन होगा वैसे ही साफ सफाई के काम शुरू कर दिए जाएंगे ताकि 24 से 48 घंटे के अंदर तालाबों की सफाई हो सके।

तालाब में विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा

रांची में विसर्जन की तैयारी को लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि निगम के लोगों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिस तालाब में विसर्जन का (Immersion) कार्यक्रम किया जाएगा।

वहां पर देर रात तक जेनरेटर और लाइट के इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बारिश को देखते हुए साफ सफाई का काम भी लगातार जारी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker