नई दिल्ली/ब्रिटेन: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ब्रिटेन (Britain) के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने बुधवार को Cambridge University के बिजनेस स्कूल में छात्रों को संबोधित किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने मंगलवार को भारत में विपक्षी पार्टियों, नेताओं और Democratic Institutions की दिक्कतों का भी जिक्र किया।
फोन की जासूसी होने का लगाया आरोप
राहुल ने कहा, “मेरे फोन की जासूसी होती है। विपक्ष (Opposition) के खिलाफ केस दर्ज किए जाते हैं। भारत में Opposition Leader के तौर पर यह एक ऐसा दबाव है, जो लगातार झेलना पड़ता है।” राहुल की Speach का VIDEO सैम पित्रोदा ने शेयर किया है।
अनुराग ठाकुर ने भारत को बदनाम करने का लगाया आरोप
राहुल के इस बयान पर BJP ने ऐतराज जताया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा-‘राहुल विदेशी धरती पर भारत (India) को बदनाम कर रहे हैं।
राहुल ने कैंब्रिज में दिए 3 बड़े बयान
1. मेरी बातें रिकॉर्ड की जाती थीं
राहुल ने कहा, “बड़े पैमाने पर राजनीतिक नेताओं (Political Leaders) के फोन में पेगासस है। मेरे फोन में भी पेगासस था।
मुझे इंटेलिजेंस अफसरों (Intelligence Officers) ने बुलाकर कहा था कि आप Phone पर जो कुछ भी कहें, बेहद सतर्क होकर कहें, क्योंकि हम इसे Record कर रहे हैं। यह एक ऐसा दबाव है, जो हम महसूस करते हैं।”
2. भारत में मीडिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला
उन्होंने कहा, “विपक्ष के खिलाफ केस दर्ज किए जाते हैं। मेरे खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं, लेकिन ये केस ऐसी चीजों के लिए दर्ज किए गए, जो आपराधिक नहीं थीं।
जब देश में मीडिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर इस तरह का हमला हो रहा हो तो विपक्ष के तौर पर आपके लिए लोगों से बात करना मुश्किल हो जाता है।”
3. विपक्षी नेता मुद्दों पर बात कर रहे थे, जेल में डाल दिया
राहुल बोले, “लोकतंत्र के लिए जरूरी ढांचा संसद, स्वतंत्र प्रेस (Free Press), न्यायपालिका होते हैं। आज यह सब विवश होते जा रहे हैं। इसलिए हम भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं।
Indian Constitution में भारत को राज्यों का संघ बताया है। उस संघ को बातचीत की जरूरत है। यह वह बातचीत है जो खतरे में है। आप देख सकते हैं Photo जो संसद भवन के सामने की है। विपक्ष के नेता कुछ मुद्दों पर बात कर रहे थे, और उन्हें जेल में डाल दिया गया। ऐसा 3 या 4 बार हुआ है। जो हिंसक था।”
4. आतंकवादी मुझसे मिले थे, लेकिन उन्होंने मुझे कुछ नहीं किया
राहुल ने बताया, “भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक अनजान आदमी मेरे पास आया। उसने कहा कि वह मुझसे बात करना चाहता है। उसने पूछा कि क्या मैं सच में लोगों की Issues सुनने के लिए आया हूं।
उसने आसपास के कुछ लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे सभी Terrorist हैं। मुझे लगा कि मैं मुश्किल में हूं क्योंकि Terrorist मुझे मार डालेंगे। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि यह सुनने की शक्ति है।”
मई 2022 में भी कैंब्रिज में दी थी स्पीच, हुई थी काफी आलोचना
राहुल गांधी इससे पहले मई 2022 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे। यहां पर उन्हें Ideas For India विषय पर बोलना था। इस दौरान Rahul Gandhi ने कहा था कि मोदी सरकार देश की Constitutional Bodies जैसे संसद और चुनाव आयोग को उनका काम नहीं करने दे रहे हैं। BJP ने उनके इस बयान पर ऐतराज जाहिर किया था। सवाल पूछा था कि देश के PM पर विदेश में ऐसा बयान क्यों दिया?
कैंब्रिज के छात्र रह चुके राहुल गांधी
राहुल गांधी ने Cambridge University में रॉल विंची (Roll Vinci) के नाम से पढ़ाई की थी। उन्होंने डेवलपमेंट स्टडी (Development Study) में 1995 में एमफिल किया था।
नाम इसलिए बदलना पड़ा था, क्योंकि पिता Rajiv Gandhi की हत्या के बाद सभी राहुल की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद थे। राहुल की डिग्री को लेकर जब विवाद शुरू हुआ तो तब Cambridge की उपकुलपति रही प्रो. एलिसन रिचर्ड ने भी एक पत्र लिखा और बताया कि राहुल ने रॉल विंची के नाम से डिग्री हासिल की थी।