हजारीबाग: अवैध शराब (Illicit Liquor) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस (Police) ने वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया है।
SP मनोज रतन चोथे को गुप्त मिली कि झारखंड से GT रोड होते हुए बिना नंबर के स्कॉर्पियो गाड़ी (Scorpio Car) से शराब की तस्करी (Liquor Smuggling) की जा रही है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए चौपारण पुलिस (Chowparan Police) ने पाण्डेयबारा चौक (Pandeybara Chowk) के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की।
चेकिंग होते देख शराब माफिया (Liquor Mafia) पाण्डेयबारा से सेलहारा की ओर भाग निकले। और गाड़ी रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस (Police) ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 150 पीस अंग्रेजी शराब की बोतले मिली।
वहीं पुलिस ने JH03AD-3249, JH02AJ-5329, और JH02AX-7825 के तीन अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं। पुलिस अब इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) किसके नाम पर कराया गया है।
बिहार में शराब की तस्करी की तस्करी की आशंका
आशंका लगाई जा रही है कि शराब माफिया बिहार (Bihar) में शराब की तस्करी कर रहे थे। हाल के दिनों में बिहार में शराब माफिया के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
प्रशासन (Administration) ने भारी मात्रा में अवैध देसी और विदेशी शराब जब्त किया है। यह भी कहा जाता है कि शराब माफिया झारखंड (Jharkhand) के रास्ते होते हुए शराब बिहार लाते हैं।
इसे देखते हुए झारखंड बिहार सीमा (Jharkhand Bihar Border) पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। यहां से गुजरने वाली हर एक गाड़ी की जांच की जाती है।