नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को विदेश के लोगों, भारतीय खिलाड़ियों और राजनेताओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिले उपहारों की ई-नीलामी (E-Auction) की जाएगी।
उपहारों को 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक नीलाम किया जाएगा। इस नीलामी में वस्तुओं की कीमत 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है। नीलामी में इस बार 1200 उपहारों को रखा गया है जिसमें खेल जगत के लोगों से प्राप्त उपहार भी शामिल हैं।
नमामि गंगा परियोजना को दिया गया था
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Union Ministry of Culture) के अनुसार प्रधानमंत्री (PM) के जन्मदिन (Birth Day) के अवसर पर यह चौथी बार है जब उन्हें मिले उपहारों की नीलामी की जा रही है।
यह ई-नीलामी 17 सितंबर से शुरू हो कर 2 अक्टूबर तक चलेगी। लोग pmmementos.gov.in पर जाकर ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं।
इस नीलामी से प्राप्त राशि को नमामि गंगे परियोजना को दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल उपहारों की नीलामी से 16 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे, जिसे नमामि गंगा परियोजना को दिया गया था।