भारत

हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह करीब 10:50 बजे कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके लगे हैं।

सूबे के जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। इस भूकंप से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह करीब 10:50 बजे कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए।

Richter Scale पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है और इसका केंद्र किन्नौर में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे था।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान से इंकार किया है। किन्नौर में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है।

खासकर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों को अति संवेदनशील ज़ोन 4 व 5 में शामिल है।

वर्ष 1905 में चम्बा और कांगड़ा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे।

राज्य के अधिकतर इलाकों में पिछले कई वर्षों से लगातार भूकम्प के झटके लगने से लोग सहमे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker