मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिंगोली (Hingoli) जिले में रविवार तड़के भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई।
जिला प्रशासन (District Administration) का कहना है कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन इकाई के मुताबिक हिंगोली जिले के वसमत, औंधा नागनाथ और कलमनुरी तहसील के करीब 40 से 50 गांवों में तड़के साढ़े 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए।
National Center for Seismology ने बताया कि भूकंप का केंद्र हिंगोली में पांच किलोमीटर गहराई में था।
अचानक जमीन से आवाजें आने लगीं
जानकारी के अनुसार ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक जमीन से आवाजें आने लगीं। Earthquake के झटके लगते ही भयभीत ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए।
पिंपलदारी के बापूराव घोंगड़े ने कहा कि पिछले कुछ दिनों की तुलना में आज सबसे तेज आवाज सुनाई दी।
ग्रामीणों के अनुसार हिंगोली जिले में विशेष रूप से वासमत, कलननुरी और औंधा नागनाथ तहसीलों के गांवों में पिछले आठ-दस वर्ष से जमीन से आवाजें आ रही हैं।
प्रशासन का कहना है कि यह आवाजें सूक्ष्म भूमिगत हलचल के कारण आ रही हैं। हिंगोली भूकंप के लिहाज से कम खतरे वाले क्षेत्र Zone-2 में वर्गीकृत है।