HomeUncategorizedED ने अणुव्रत की बेटी सुकन्या को दिल्ली बुलाया, बाप-बेटी से आमने-सामने...

ED ने अणुव्रत की बेटी सुकन्या को दिल्ली बुलाया, बाप-बेटी से आमने-सामने होगी पूछताछ

Published on

spot_img

कोलकाता: राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले (Cattle Smuggling Case) में बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल (TMC) नेता अणुव्रत मंडल (Anuvrat Mandal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली ले गया है।

वहीं उनसे लगातार पूछताछ हो रही है। CGO कंपलेक्स स्थित ED के केंद्रीय मुख्यालय (Central Headquarters) में मंडल से गत मंगलवार से लगातार चार दिनों की पूछताछ के बाद अब उनकी बेटी सुकन्या मंडल को भी दिल्ली बुलाया गया है।

केंद्रीय एजेंसी (Central Agency) के सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है।

ED ने अणुव्रत की बेटी सुकन्या को दिल्ली बुलाया, बाप-बेटी से आमने-सामने होगी पूछताछ ED calls Anuvrat's daughter Sukanya to Delhi, father-daughter will be questioned face to face

बैंक के कई सारे दस्तावेज लाने को कह गए

बताया गया है कि सुकन्या को अगले हफ्ते दिल्ली (Delhi) आने को कहा गया है। उनसे बैंक के कई सारे दस्तावेज लाने को कह गए हैं।

इसके अलावा बोलबम राइस मिल (Bolbam Rice Mill) और एक और राइस मिल के दस्तावेज लेकर दिल्ली आने को कहा गया है।

ED सूत्रों ने यह भी बताया है कि न केवल सुकन्या मंडल बल्कि पिता पुत्री यानी सुकन्या और अणुव्रत के अकाउंट देखरेख करने वाले मनीष कोठारी और कुछ अन्य लोगों को भी तलब किया गया है।

ED ने अणुव्रत की बेटी सुकन्या को दिल्ली बुलाया, बाप-बेटी से आमने-सामने होगी पूछताछ ED calls Anuvrat's daughter Sukanya to Delhi, father-daughter will be questioned face to face

इसी संबंध में सुकन्या से होगी पूछताछ

दरअसल अणुव्रत की बेटी के नाम पर राईस मिल है और उनके खाते में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। दोनों की संपत्ति भी पिछले कुछ सालों में कई गुना बढ़ी है। ये रुपये कहां से आए?

आरोप है कि मवेशी तस्करी और कोयला तस्करी में मदद की एवज में हासिल हुए रुपये से संपत्तियां खरीदी गई हैं। अणुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड (Bodyguard) सहगल हुसैन पहले से ही ED की गिरफ्त में है।

मवेशी तस्करी के सरगना इनामुल हक से पूछताछ करने पर पता चला है कि कई फर्जी अकाउंट्स (Fake Accounts), लॉटरी और अन्य जरिए से मवेशी तस्करी से हासिल हुए रुपये को ब्लैक से वाइट किया जाता था।

इसमें सुकन्या मंडल के खाते का भी इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा राइस मिल का इस्तेमाल भी तस्करी से हासिल हुई राशि को रखने और उसे एक जगह से दूसरी जगह भेजने में किया गया है। इसी संबंध में सुकन्या से पूछताछ होगी।

उनकी बेटी के सामने बैठाकर ED पूछताछ करना चाहता है

इसके पहले अणुव्रत की गिरफ्तारी के बाद CBI ने सुकन्या मंडल को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की थी। आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद से मंडल दिल्ली में ED की पूछताछ में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं।

वह यहां तक कह चुके हैं कि उन्हें केवल हस्ताक्षर करना आता है ना तो पढ़ना जानते हैं ना लिखना जानते हैं। मवेशी तस्करी के बारे में हर सवाल के जवाब में कहते हैं, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। इसलिए अब उन्हें उनकी बेटी के सामने बैठाकर ED पूछताछ करना चाहता है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...