अवैध खनन घोटाले में दाहू के पिता पशुपति यादव को ED कोर्ट ने भेजा हिरासत में, कल साहिबगंज नगर थाना पुलिस ने…

0
31
#image_title
Advertisement

रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने शुक्रवार को अवैध खनन घोटाला मामले (Illegal Mining Scam Cases) में फरार दाहू यादव (Dahu Yadav) के पिता पशुपति यादव को साहिबगंज (Sahibganj) की नगर थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।

शनिवार को उसे ED के स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कई बार के समन के बावजूद फरार चल रहा है दाहू

गौरतलब है कि दाहू यादव के पिता की गिरफ्तारी को लेकर ED के स्पेशल कोर्ट ने वारंट जारी किया था। दाहू यादव तक पहुंचने के लिए ED लगातार प्रयास कर रही है।

कई बार समन जारी करने के बावजूद दाहू ED के समक्ष हाजिर नहीं हुआ। फिलहाल वह फरार चल रहा है।