झारखंड

पूजा सिंघल मामले में ED ने दायर की चार्जशीट

रांची : मनरेगा घोटाला (MGNREGA SCAM) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है।

इस दौरान ED की टीम ने कोर्ट में लगभग 5,000 पन्नो की चार्जशीट (ED team submitted chargesheet of about 5,000 pages in court) दाखिल की है, जिसमें पूजा सिंघल के सारे कारनामों की विस्तृत जानकारी कोर्ट को दी गई है।

अदालत को पूजा के अन्य लोगों के साठगांठ की भी दी गई जानकारी

ED ने अपनी चार्जशीट में पूजा सिंघल के पूरे Nexus (साठगांठ) की जानकारी भी कोर्ट को दी है। इसके साथ ही चार्जशीट में इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी उपलब्ध कराई है। ED के अधिकारी दो बड़े बक्सों में चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचे थे।

पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर की गई थी छापेमारी

गौरतलब है कि ED ने विगत पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद ED ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था।

दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ED को बेहिसाब पैसे और आवास के बारे में अहम जानकारी मिली।

इसके अलावा राज्य के कई जिले के DMO के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है। ED ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह (Suman Singh) के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker