निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के खिलाफ ED ने दाखिल की प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन

0
25
Advertisement

रांची: जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Virendra Ram) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में ED ने प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन (PC) दाखिल की है।

शुक्रवार को रांची ED की टीम ने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट के आवासीय कार्यालय पर PC दाखिल की है।

ED ने जो PC दाखिल की है, उसमें वीरेंद्र राम के अलावा टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दी गयी है।

इसके साथ ही किस को कितना हिस्सा मिलता था और किसकी क्या भूमिका थी, यह जानकारी भी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन में दी गयी है।

22 फरवरी को वीरेंद्र राम को किया था गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि ED ने बीते 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था।

इससे एक दिन पहले 21 फरवरी को ED ने पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी थी।

छापेमारी के दौरान ED को लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात सहित देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किये थे।

इस केस में ED वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन को भी गिरफ्तार कर चुकी है।