ED को मिली डायरी बता रही, जमीन के दस्तावेजों में हुई है छेड़छाड़, बड़गाईं के …

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची में जमीन बिक्री घोटाले (Land Sale Scam) के तार एक दूसरे से इतने उलझे हुए हैं कि इसकी परतों को समझना आसान नहीं है।

लेकिन, केंद्रीय जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के अधिकारियों ने परत दर परत इसकी सच्चाई को खोलने का प्रयास किया है।

बताया जा रहा है कि चेशायर होम रोड (Cheshire Home Road) स्थित जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ के लिए बड़गाईं अंचल के अधिकारियों और कर्मचारियों को पैसे दिए गए हैं।

यह बात ED की जांच में तब सामने आई, जब ED के हाथ लैंड स्कैम (Land Scam) से जुड़े एक आरोपी की डायरी लगी।

उस डायरी में सारा हिसाब-किताब लिखा हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रसीद मैनेज करने के लिए भानु को मिले ₹200000

डायरी में लिखे गए हिसाब-किताब के ब्योरे के मुताबिक 6 दिसंबर 2021 को बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु को रसीद मैनेज करने के लिए 2 लाख रुपए नगद दिए गए।

चेशायर होम रोड की भूमि में कब-कब किसे-किसे कितना भुगतान हुआ है, यह सब कुछ डायरी में तारीख के साथ लिखा गया है।

चेशायर होम रोड की बेशकीमती भूमि की ख़रीद बिक्री और म्यूटेशन (Sales & Mutation) में भानु प्रताप आरोपी है और बड़गाईं सीओ की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

Share This Article