रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को सेना की जमीन घोटाला मामला (Land Scam Case) में रांची के पूर्व DC IAS छवि रंजन से लगभग साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की।
वह सोमवार को सुबह 10.30 में ED Office पहुंचे थे। इसके बाद ED ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी थी।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों के आमने-सामने बैठाकर छवि रंजन से पूछताछ की गई। गिरफ्तार हुए लोगों ने कहा कि छवि रंजन के निर्देश पर ही सारा आदेश जारी हुआ है।
छवि रंजन को अगले सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया
सूत्रों ने बताया कि छवि रंजन को अगले सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि तीसरे समन के बाद सोमवार को ED Office पहुंचे IAS छवि रंजन को इससे पहले दो समन जारी किया गया था लेकिन छवि रंजन ED के समक्ष पेश नहीं हुए, जिसके बाद ED ने तीसरा समन जारी कर सोमवार को छवि रंजन को दिन के 11 बजे क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा था लेकिन छवि रंजन आधे घंटे पहले ही ED कार्यालय पहुंच गए थे।